¡Sorpréndeme!

रातभर धरना देने वाले राज्यसभा सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश प्रसाद | Suspended MP's Rajya Sabha

2020-09-22 131 Dailymotion

Rajya Sabha MPs suspended: निलंबित किए सांसदों में कांग्रेस के तीन, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई-एम के दो-दो सांसद हैं.... इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) भी शामिल हैं.... निलंबित होने के सभी सांसद संसद के परिसर में धरने पर बैठ गए.... यह धरना पूरी रात चला... सुबह -सुबह उपसभापति चाय लेकर खुद सांसदों को पिलाने के लिये परिसर पहुंचे थे..... लेकिन सांसदों ने पीने से मना कर दिया....

#KisanBill #RajyaSabha #SuspendedMP's